45 हॉस्टल संचालकों व मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराने व अनियमितता पाए जाने पर चालान रूपये 3,80,000/ रूपये का अध्यारोपित जुर्माना किया ।

  • थाना सेलाकुई पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 750 व्यक्तियों का किया गया सत्यापन

45 हॉस्टल संचालकों व मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराने व अनियमितता पाए जाने पर चालान रूपये 3,80,000/ रूपये का अध्यारोपित जुर्माना किया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के निर्देशानुसार थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु टीमो का गठन कर सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण- एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना क्षेत्र में टीमे बनाकर थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित हॉस्टलों व होम स्टे तथा आवासीय भवनों में निवासरत बाहरी छात्रों,ब्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी छात्रों ,ब्यक्तियों किरायेदारों व संदिग्ध ब्यक्तियों का सत्यापन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही के दौरान हॉस्टल होमस्टे में अनियमित पाए जाने पर मकान मालिकों के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन न कराने के सम्बन्ध में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कुल 38 चालान धनराशि 3,80,000/ रूपये का जुर्माना न्यायालय के चालान किए गए तथा 32 व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया। चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जाएगी ।
इसके अतिरिक्त वर्तमान में चल रहे ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान के अंतर्गत स्कूल कॉलेज हॉस्टलो में नशे के विरुद्ध जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में भी उक्त सत्यापन अभियान गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *