पछवादून निवासी ईएनटी सर्जन डॉ दिग्पाल दत्त का Voice of Doctor’s season 2 singing competition में उत्तराखंड से हुआ चयन पछवादून

पछवादून निवासी ईएनटी सर्जन डॉ दिग्पाल दत्त का Voice of Doctor’s season 2 singing competition में *उत्तराखंड से हुआ चयन*! पछवादून जीवनगढ़ निवासी डॉक्टर दिग्पाल दत्त, बचपन से ही संगीत में रूची रखते हैं स्कूल के दौर से ही वो राष्ट्र गीत, भजन आदि गायन उन्हें अत्यंत प्रिय रहा है। डाॅ.दिग्पाल ने सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ विकासनगर से बारहवीं की , तत्पश्चात सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस एवम् एम एस किया । अब वर्तमान में वो उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर पौड़ी में ईएनटी सर्जन तैनात है। *वॉइस ऑफ डॉक्टर्स* का गत 10 जून से ऑडिशन चल रहा था जिसमें उत्तराखंड से भी कई प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इस प्रकार उत्तराखंड से डॉ दिग्पाल दत्त का चयन इंडिया के लिए हुआ। उनके इस चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है । आगे इसका ग्रैंड फिनाले सितंबर में राजस्थान में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *