उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने मांग की है कि Upcl के MD अनिल कुमार यादव जिनकी आय से अधिक संपत्ति व कई प्रकरण में दोषी और जांच चल रही है ऐसे व्यक्ति का सेवा विस्तार किया जाना बहुत दुखद संवेदनशील है पूर्व में उत्तराखंड क्रांति सेना द्वारा मुख्य सचिव जी को भी इस प्रकरण से अवगत कराया गया था और ज्ञापन दिया गया था जिसमें अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है और ना ही कुछ बताया जा रहा है तो शासन प्रशासन से भरोसा उठता सा जा रहा है,
जिसके लिए हमने राज्यपाल को ज्ञापन दिया और इस प्रकरण में से महामहिम राज्यपाल जी को अवगत कराने व संज्ञान लेने और जो उचित कार्यवाही हो उसको करने की मांग करते है ।
अगर ऐसा नहीं होता है तो उत्तराखंड क्रांति सेना आंदोलन को बाधित होगी जिसकी जिम्मेदार स्वय शासन व प्रशासन की होगी
कार्यक्रम में मौजूद ललित बोरा , आलिम राव , नहीम , धीरज पटेल , आर्यन कुमार , सोहेब सिद्दकी , संतोष काला अनुभव सुनील श्रीवास्तव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।