जौनसारी बस्ती में अज्ञात लक्कड़ माफियाओं ने काट डाले 15 आम के पेड़ और बगीचे में कर डाला अवैध निर्माण
ऑक्सीजन के लंगर मुहिम के तहत पुल नंबर एक पर स्तिथ जौनसारी बस्ती में खड़े आम के बगीचे में प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के पछवादून अध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा बगीचे का उद्यान विभाग से कहकर औचक निरीक्षण एवं मुआयना कराया गया जिसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त हुआ परंतु हर बार की तरह इस बार भी पूर्व सूचना देने पर राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुंच पाए ।
निरीक्षण के बाद सचल दल केंद्र विकासनगर के प्रभारी श्री बचन सिंह जी के द्वारा अवगत कराया गया कि “माह अगस्त में उनके द्वारा बगीचे में गिनती की गई थी जिसमें 345 आम वृक्ष सुरक्षित पाए गए थे परंतु आज ट्रस्ट के आह्वान पर उद्यान विभाग द्वारा पुनः गिनती की गई तो पाया कि मौके पर सिर्फ 330 आम वृक्ष ही बचे हुए हैं पुश्ता बनाने की आड़ में पेड़ों को काट दिया गया हैं ।”
साथ ही उक्त बगीचे में टीन शेड डालकर भी अवैध निर्माण किया गया है जो कि क्षेत्र में एम डी डी ए विभाग एवं संबंधित विभागों की कार्यकुशलता का जीता जागता प्रमाण है।
मौके पर 15 आम के वृक्षों के कटे होने की पुष्टि उद्यान विभाग द्वारा की गई परंतु शायद यदि राजस्व विभाग मौके पर उपलब्ध होता तो आवश्यक कार्यवाही हो पाती ।
राजस्व विभाग शायद चाहता है कि पछवादून क्षेत्र से आम के वृक्षों का अवैध कटान जोरो शोरो पर हो और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर ना जाए ।
हां इतना जरूर है कि निरंतर उप जिलाधिकारी विकासनगर आदेश दे देते हैं कि टीम बन गई है आवश्यक कार्यवाही करें पर वो टीम सिर्फ कागजों तक ही सीमित है, ऐसी ही एक टीम पूर्व में जिलाधिकारी महोदया देहरादून के निर्देश पर भी बनी थी जिनके द्वारा आज तक क्या कार्य किया गया जल्दी ही इसका खुलासा ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा।
प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट के इस मौके मुआयने पर पछवादून संरक्षक एवं ट्रस्टी भूपेंद्र सिंह डोगरा , संयोजक रोहित चौहान , सचिव सुमित कुमार, सदस्य अर्पित,अन्य सदस्य एवं उद्यान विभाग के उद्यान सहायक चरण सिंह , उपनल कर्मचारी रविन्द्र राठौर एवं पुलिस प्रशासन से 2 कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहें ।