केंद्रीय सरक्षक  सुरेंद्र कुकरेती की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवाओं, मातृ शक्ति एवम वरिष्ठजनों ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की

  1. यूकेडी के डाकपत्थर रोड, विकासनगर कार्यालय में  केंद्रीय सरक्षक  सुरेंद्र कुकरेती की अगुवाई में बड़ी संख्या में युवाओं, मातृ शक्ति एवम वरिष्ठजनों ने यूकेडी की सदस्यता ग्रहण की, सभी सदस्यता लेने वाले सदस्यों ने एक मत से कहा की राज्य की दशा व दिशा केवल राज्य जननी क्षेत्रीय दल उक्रांद ही सुधार सकता है और जल जंगल, जमीन से जुड़ा हर मुद्दा सुलझा सकता है। नए जुड़े सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराने के पश्चात केंद्रीय सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती  ने कहा कि आज मुझे बेहद प्रसन्नता हो रही है की इतनी बड़ी संख्या में आम जनमानस जिनमे मातृशक्ति, युवा शक्ति एवं वरिष्ठजन, सेवा निवृत अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने आज दल की सदस्यता ग्रहण की ऐसा लग रहा है की दोबारा से दल अपने मूल क्रांतिकारी रूप में प्रदेश में अपना परचम लहराएगा उन्होंने कहा कि पिछले 24 वर्षों में जब से प्रदेश का गठन हुआ तब से सत्तासीन इन राष्ट्रीय दलों ने केवल और केवल इस प्रदेश की जनता को ठगा व छला है, इसका एक उदाहरण प्रदेश से मूल निवास को हटाया जाना जमीनों की बंदरबाट करना, भारी मांग के बावजूद धारा 371 लागू न करना, सरकारी नौकरिया देशभर के लिए खोलकर प्रदेश के मूल निवासियों का अहित करना, इन सरकारों का सगल रहा है ।साथियों आपने जब दल की सदस्यता ग्रहण की है तो मुझे यह विश्वास है कि आप दल की रीति और नीति को समझ कर इस दल को प्रगति के पथ पर ले जाएंगे उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी का आह्वान करते हुए कहा की सभी नए सदस्य का दिल खोलकर स्वागत करें और उन्हें दल में समाहित कर जिम्मेदरिया दी जाए । उन्होंने कहा की उत्तराखंड क्रांति दल जन मुद्दे समय-समय पर उठाता रहता है चाहे बेरोजगारी का मुद्दा हो चाहे प्रदेश में हो रहे मातृशक्ति के ऊपर अत्याचार का मुद्दा हो चाहे बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था का मुद्दा हो या यहां सत्ता चलाने में फेल इन मुख्यमंत्री का मुद्दा हो हम हमेशा ही जनता के मुद्दों पर मुखर होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे आप सबसे अपेक्षा है कि आप इस दल को अपना पूर्ण सहयोग देते रहेंगे। कुकरेती ने कहा कि 23 वर्ष में जो सरकार प्रदेश की अस्थाई राजधानी का मुद्दा तक न हल कर पा रही हो, जो लोकायुक्त नियुक्ति न कर पा रहीं हो, उससे किसी भी अन्य मुद्दे की हल होने की उम्मीद नहीं है। आज युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है।
    कुकरेती ने कहा कि 2002 के विधानसभा सत्र के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल ने भू-कानून को संविधान के आर्टिकल 371 में शामिल करने की मांग उठाई थी, जिससे प्रदेश को भू-माफियाओं से बचाया जा सके। मगर कांग्रेस और भजपा सरकार ने इन 20 सालों में भू-माफियाओं को पनपने का पूरा मौका दिया है। बिना नीति इतनी लचर व्यवस्था बनाई कि आज राज्य की जनता इसका खामियाजा भुगत रही है। अब सरकार पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता, क्योंकि सरकार में भी भूमाफिया ही बैठे हैं।

इसी क्रम में केंद्रीय कार्यकारिणी के विशेष सदस्य  शैलेश गुलेरी  ने कहा की प्रदेश गठन के बाद साजिश के तहत यहां की सरकारों ने मूल निवास 1950 को खत्म कर दिया , जब तक दोबारा मूलनिवास लागू नहीं होता उसके लिए बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा । यदि उत्तराखंड क्रांति दल सत्ता में आता है तो सबसे पहले मूल निवास 1950 यहां पर लागू किया जाएगा ।

  • जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला ने कहा कि विकासनगर स्थित कैनाल रोड़ की जो दुर्दशा है, आये दिन जिस कारण दुर्घटनाएं देखने को मिलती रही है, आवाज उठाने पर सरकार द्वारा झूठे आश्वाशन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है, इसी क्रम में पश्चिमी वाला स्थित पुल की दुर्दशा के कारण जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l समाधान ना होने पर उत्तराखंड क्रांति दल सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरेगा
    आज विशेष रूप से सदस्यता लेने में भूपेंद्र सिंह बिष्ट (पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी यूनियन), अमर देव जोशी , (पूर्व प्रशासनिक अधिकारी)देवी प्रसाद डंगवाल जी ( सेवा निवृत फारेस्टर) दरवान सिंह (सेवानिवृत जल संस्थान), केशवा नंद जोशी  (से नि एस आई) से नि कैप्टन महेंद्र सिंह, डॉ आर एस भट्ट (पूर्व चिकित्सा अधिकारी), अखिल भट्ट, विजय लक्ष्मी , गोविंद सिंह बिष्ट, पूनम भट्ट, सुशील बहुगुणा, सुधा जोशी, कौशल्या बिष्ट, अनिता नयाल, लाजवंती सेमवाल, राधादेवी, जौना देवी केंतुरा, पूजा गांधियन, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शामिल हुएl
    इस मौके पर नगर अध्यक्ष जयकृष्ण सेमवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी , बीना पंवार

    , सुनीता चमोली,सविता जोशी, उषा जोशी, सरोज मालासी, रतन लाल गोदियाल,अनीता चमोली, सुशीला कपरानसाहिल के साथ ही जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *