आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व ऐड दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा डाक पत्थर तिराहा से अस्पताल रोड, मेनं मार्केट , मंडी चौक चिरंजीवी पुर होतेहुए स्कूल परिसर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया । इस अवसर पर सामाजिक संस्था “समता” हेड के एस चौहान द्वारा स्वयंसेवियों को एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एड्स को किस प्रकार फैलने से रोका जाए और उसके क्या बचाव होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर अनीता, अनिल नेगी ने छात्रों से अपील की , कि वे एड्स के बारे में जानकारी घर – घर,जन- जन तक पहुंचाए कि यह एक जानलेवा बीमारी है जिसका कोई भी इलाज संभव नहीं है दवाई के माध्यम से केवल इसे कंट्रोल किया जाता है और हर एचआईवी व्यक्ति एड्स का मरीज नहीं होता एड्स बीमारी छूने से हाथ मिलाने से नहीं फैलती बल्कि यह है असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित इंजेक्शन के माध्यम से एवं एचआईवी पॉजिटिव का खून चढ़ाने से होती है। इस अवसर पर समता संगठन की मंजू राणा व कार्यरत सदस्य , कार्यक्रम सहायक पीतांबर सिंह तोमर, मोहन तोमर, स्वयंसेवी किशन, मुकेश, अंजलि ,कनिका, मुस्कान, खुशी, पीयूष आदि उपस्थित रहे ।