विधान सभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ विरोधी बयान एवं पहाड़ी समाज को गाली देने पर विरोध स्वरूप रैली निकली एवं प्रेम चंद्र अग्रवाल का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया ।

उत्तराखंड क्रांति दल पछवादून ने डाकपत्थर रोड विकासनगर कार्यालय से विकास नगर तिराहे तक आज केंद्रीय सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती की गरिमामयी उपस्थिति में जिला, ब्लॉक, नगर इकाई, महिला, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने एवं दल के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ विरोधी बयान एवं पहाड़ी समाज को गाली देने पर विरोध स्वरूप रैली निकली एवं प्रेम चंद्र अग्रवाल का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया ।
इस मौके पर सुरेंद्र कुकरेती ने कार्यकर्ताओं एवं समाज का आह्वान करते हुए कहा कि पूरे उत्तराखंड समाज को और यहां के मूल निवासियों को इस तरह के गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वालों , जो समाज को बाट कर मैदान पहाड़ के बीच में खाई पैदा करना चाहते है , चाहे वह किसी भी पद पर बैठे हो उनका पुरजोर विरोध करना चाहिए। पहाड़वासियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करनेवालों को किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा, आपको अपने स्वाभिमान के लिए सड़कों पर आना होगा तभी इस तरह की बयानबाजियां पर रोक लग सकेगी। यूकेडी हमेशा से मूलनिवासियों के हक के लिए संघर्ष करती रही है जब जब पहाड़ी समाज के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया जाएगा हम उसको सबक सिखा कर रहेंगे। सरकार की राज्य विरोधी नीतियों का यूकेडी ने हमेशा विरोध किया है और जब-जब इस राज्य को नुकसान पहुंचाने वाले फैसले होंगे उत्तराखंड क्रांति दल इसका विरोध करेगा। यहां के मूल निवासियों को जो भी क्षति पहुंचाने की कोशिश करेगा उनका अपमान करने की कोशिश करेगा उसका विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर पछवादून जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला ने कहा कि इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए कि राज्य पहाड़ी है, इस राज्य का निर्माण पहाड़ी राज्य के रूप में और पहाड़ी जनमानस के लिए हुआ है कोई भी व्यक्ति इस बात पर प्रश्न चिन्ह न लगाए, यह बात अलग है कि हमारी संस्कृति हमेशा अतिथि देवो भव की रही है और हमने हमेशा हर जाति, धर्म, हर समाज के व्यक्ति का बाहें फैला कर स्वागत किया है और उनका अपने आप में समावेश किया है, फिर भी किसी भी व्यक्ति को पहाड़ी समाज के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जा सकती अगर कोई ऐसा करता है तो उसको सबक सिखाया जाएगा।
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और एक सुर में अपना आक्रोश और विरोध दर्ज किया।
बैठक में केंद्र के नेता मनोज कंडवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह नेगी, विकासनगर अध्यक्ष जय कृष्ण सेमवाल, नगर सचिव दरवान सिंह रावत, जिला महामंत्री अतुल बेंजवाल, जिला महामंत्री मायाराम ममगाई, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती, विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट जी, ब्लॉक महामंत्री अमर देव जोशी, केशवानंद जोशी, रविंदर भट्ट, जिला उपाध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ बीना पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लाजवंती सेमवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष रेखा थपलियाल, अध्यक्ष बाबूगढ़ महिला प्रकोष्ठ अमरावती, विकासनगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सरोज मालसी, कै0 चंदन सिंह सजवान, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, पूर्ण प्रसाद भट्ट, सतेंद्र उनियाल, प्रद्युम्न उनियाल, देवी प्रसाद डंगवाल, सुनीता चमोली, अमरदेव जोशी, पी सी चंदोला, कैं एम एस नेगी, दरवान सिंह रावत, महेंद्र सिंह नेगी, अनूप रावत, देवी प्रसाद डंगवाल, चंदर शेखर गौड़, सुंदर लाल गैरोला, लक्ष्मी प्रसाद, विपिन मनोरी, चंद्र मोहन भट्ट, उर्मिला रावत, अजय जुयाल, दिनेश थपलियाल, धनवीर सैनी, बीना देवी उनियाल, रेणुबाला, रजनी, विपिन मनोरी, गोदंबरी भट्ट, अनीता चमोली, महावीर उनियाल, रामपति पैन्यूली, महबूब, सुशीला नेगी, संजय विशनोई, सुशीला कपरान, राधा देवी, दिक्का रावत, राजेश कुमार आदि ब्लॉक व नगर के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।

गणेश प्रसाद काला
जिला अध्यक्ष
पछवादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *