कटापत्थर विकासनगर में नहाते हुए रिस्पना पुल का एक युवक पानी में डूब गया

  1. कोतवाली विकासनगर
    अनमोल पुत्र अरबिन्द हाल निवासी रिस्पना पुल देहरादून उम्र करीब 21 जो मूल रुप से उ0प्र0 का रहने वाला था तथा वर्तमान में रिस्पना पुल देहरादून में किराये पर रहता था। दोपहर अपने दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए कटापत्थर विकासनगर आया था जो कि दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाते समय पानी में डूब गया था जिसे उसके साथियों द्वारा पानी से बाहर निकालकर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल लेहमन विकासनगर ले जाया गया। जंहा पर चिकित्सकों द्वारा अनमोल उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव की पंचायतनामा के कार्यवाही की गई तथा पोस्टमार्ट की कार्यवाही करायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *