अब मुर्दे भी करने लगे हैं मनरेगा में काम भ्रष्टाचार की खुली पोल – त्यूनी ग्राम कुल्हा
अजब- गजब कहानी ट्यूनी के ग्राम कुल्हा में नजर आई जब भ्रष्टाचार के चलते ग्राम प्रधान आशा शर्मा व ऑडियो अधिकारी की मिली भगत से विकास कार्यों का सरकारी धन को ठिकाने लगाने का कार्य बखूबी किया गया वहीं 13 दिन पहले मरे व्यक्ति का नाम मनरेगा में दाखिल पाया गया वहीं सरकार से अनुरोध है कि इस भ्रष्टाचार का जल्द से जल्द निस्तारण करने आए किया जाए और सरकार के धान का दुरुपयोग होने से बचाया जा सके । उत्तराखंड की तहसील तयुनी के कुल्हा ग्राम पंचायत का अजबगजब कारनामा एक वर्ष पूर्व मरे हुए मुर्दे से मनरेगा योजना में 13 दिन करवा लिया कार्य
एवं ग्राम प्रधान ने मनरेगा एवं वित्त से संबंधित योजनाओं पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर सरकारी धन का गबन किया गया
प्रकरण है उत्तराखंड की तहसील त्यूनी अंतर्गत ग्राम कुल्हा का जहां ग्राम प्रधान आशा शर्मा ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए कराए गए विकास कार्यों में भारी अनिमितताए कर दी वर्ष 20 21 में पावना की मृत्यु हो गई थी शिकायत द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि ग्राम प्रधान आशा शर्मा द्वारा वर्ष 2022 में मनरेगा के कार्य में मृतका पावना से कार्य करना दिखाकर सरकारी धन का गबन कर लिया वही शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी आर्थिक सहायता मे गायों के लिए शेड बनाने के नाम पर कई ग्रामीणों के नाम से शेड की धनराशि मंगाकर ग्राम वासियों को नहीं दी उक्त धन का दुरुपयोग किया गया ऐसे तमाम आरोप शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए और बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी शिकायतकर्ता द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तमाम शिकायती पत्र दिए एक लंबी जांच प्रक्रिया के बाद आज तक उस भ्रष्टाचार संबंधी मामले का निस्तातरण नहीं हो पाया इससे पता चलता है कि यदि ग्राम प्रधानों की जांच करवा ली जाए इनके द्वारा कराए गए नरेगा मनरेगा एवं अन्य सरकारी आर्थिक मदो का भारी मात्रा में दुरुपयोग किया गया है सरकारी धन को ठिकाने लगाने का कार्य किया गया है सरकारी धन पर डाका डालने वाले ऐसे ग्राम प्रधानों पर कार्यवाही कर इन्हें जेल भेजने का कार्य उत्तराखंड सरकार को करना चाहिए खबर प्रकाशित होने के बाद अब देखना यह होगा कि कोई कार्यवाही उक्त भ्रष्टाचार पर होगी या फिर पूरे विश्व में मुर्दे से काम लेने वाली तकनीक उत्तराखंड के ग्राम प्रधान ईजाद करवा कर मानेंगे ।