थाना सहसपुर, जनपद देहरादून वादी मुंतज़िर पुत्र फुरकान निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र कि आज सुबह मैं अपने कमरे में अपनी पत्नी सबिया और बेटी बरीरा उम्र सात माह के साथ सो रहा था तो सुबह 7:30 बजे मैंने देखा मेरी बेटी बिस्तर पर नहीं थी जब हमारे द्वारा उसे ढूंढा गया तो मेरी बेटी बलीरा बराबर वाले मेरे घर की छत में पानी की टंकी से मिली जब मैं जानकारी की तो पता चला कि मेरी बेटी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिसे लेकर मेरी पत्नी बहुत परेशान रहती थीमेरी पत्नी मेरी बेटी को लेकर बहुत सारे झाड़ फूंक करने वालों और डॉक्टर के पास गई थी उन्होंने उसको कुछ झाड़ फूंक और ताबीज के बारे में बताया था इसी बात को लेकर मेरीपत्नी सबिया मेरी बेटी बरीरा को लेकर घर के ऊपर छत पर रखी प्लास्टिक की पानी के टंकी के पास झाड़ फूंक करने के लिए गईइस दौरान मेरी पत्नी के हाथ से मेरी बेटी बदिरा पानी की टंकी में गिरी और मेरी पत्नी घबराकर नीचे आ गई और घर का काम करने लगी काफी देर बाद हमने खोज भी नहीं की तो मेरी बेटी बड़ी रहा घर के ऊपर रखी पानी की टंकी में मिली जिसको लेकर हम अस्पताल गए जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत बताने के आधार पर थाना सहसपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 66 / 2025 धारा 105 बीएनएस बनाम साबिया पंजीकृत किया गया है, मुकदमा उपरोक्त को पर्याप्त साकस्यो के आधार पर सबिया पत्नी मुंतज़िर निवासी धर्मावाला सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक विवेक राठी
कांस्टेबल 53 अजीत
महिला कांस्टेबल 579 बबली नेगी