कोतवाली विकासनगर
दिनांक 18.08.2024 को वादिनी ज्योति (काल्पनिक नाम ) निवासी कालसी देहरादून मय अनिल चौहान पुत्र रुप सिंह निवासी शाहपुर कल्याणपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून, अभिषेक चौहान पुत्र शूरवीर सिंह निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर जिला देहरादून मय अभियुक्त के उपस्थित थाना आए एक प्रार्थना पत्र बावत आज दिनांक -18/8/2024 को कालसी से विकासनगर आते समय जीवनगढ के पास अभियुक्त सचिन तोमर निवासी ग्राम बाघना थाना /तहसील कालसी जनपद देहरादून द्वारा वादिनी के गाडी से उतरने के पश्चात पैदल जाते समय तमंचा दिखाकर जबरदस्ती दोस्ती करने तथा मना करने पर रास्ता रोककर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देना तथा अपने परिजन अनिल चौहान, अभिषेक चौहान उपरोक्त को मौके पर बुलाकर अभियुक्त सचिन तोमर उपरोक्त को मय तमंचा मय कारतूस के उक्त स्थान से पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु कोतवाली विकासनगर लाने के संबंध में दिया। अभियुक्त को मय देशी तमंचा मय कार0 को नियमानुसार समय 12.10 बजे थाना कार्यालय विकासनगर में हिरासत पुलिस लिया गया अभियुक्त से बरामद तमंचा मय कारतूस के रखने के लाईसेंस के सम्बन्ध में अभियुक्त के जानकारी की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरे पास इसका कोई लाईसेंस नहीं है। मैने शोकिया रखा है ।
उक्त संबंध में प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर मु अ सं -266/2024 धारा -126(2)/351(3) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना उप नि संदीप पंवार के द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त को मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
सचिन तोमर पुत्र हरदा सिंह निवासी ग्राम बाघना थाना कालसी जनपद देहरादून।
*बरामद माल*
एक अवैध देशी तमंचा 12 बार मय जिंदा कारतूस