एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जानबूझकर षडयंत्र रचते हुए बिना नंबर प्लेट

थाना कालसी पर तहसीलदार कालसी महोदय श्री चमन सिंह द्वारा लिखित में एक किता तहरीर बाबत अभियुक्त पूरण शर्मा निवासी ग्राम बाढ़वाला विकासनगर जनपद देहरादून तथा भगत सिंह चौहान हाल निवासी ग्राम हरिपुर तहसील कालसी जनपद देहरादून द्वारा यमुना नदी में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्तीकरण की कार्यवाही के दौरान जानबूझकर षडयंत्र रचते हुए बिना नंबर प्लेट जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को बदल कर उसी रंग रूप का ट्रैक्टर ट्रॉली तहसील कालसी कार्यालय में भ्रमित करने के आशय से जमा कर राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना। संबधी लाकर दाखिल की गई दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कालसी तत्काल मु०अ०स० 40/2024 धारा 61(2), 318(4), 221, 238 B.N.S. व 4/21 अवैध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उप निरीक्षक नीरज कठैत करेंगे । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *