लव जिहाद का मामला सामने आते ही लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया

  • उत्त

राखंड में लगातार लव जिहाद के मामलों को देखते हुए ऐसा ही एक के बाद एक मामला विकासनगर क्षेत्र में सामने आया जिसको लेकर लोगों ने बेहद रोष प्रकट किया लव जिहाद का शिकार हुई युवती हिंदू संप्रदाय की है वही संगठनों व लोगों के द्वारा पुलिस से मांगी मदद शाहपुर कल्याणपुर की युवती को बहला फुसला कर सहसपुर विशेष संप्रदाय का युवक भगा ले गया और युवती घर से जेवर व नगदी लेकर भागी है जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को परिवारजन द्वारा दी गई वहीं इसमें किसी बड़ी साजिश के चलते एक वकील का हाथ बताया जा रहा है जिसके कारण लोग उत्तराखंड में लव जिहाद के मामलों और धर्मानांतरण को लेकर संगठनों के द्वारा लोगों को विशेष समुदाय से लगातार सावधान कर रहे हैं वहीं लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द ऐसे लोगों को जेल में बंद कर दिया जाए जिससे लव जिहाद बंद करा दिया जाए वही क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने मीडिया को बताया कि तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना के द्वारा कार्रवाई की जाएगी । देखिए पूरी खबर लिंक पर क्लिक कीजिए और चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कीजियेगा https://youtu.be/UI3fkGlDHlE?si=AZkG5senjUwal3PU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *