बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 05 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 05 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामूली कहासुनी के लेकर हुए विवाद के दौरान अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम

थाना क्लेमेंटाउन

*घटना का विवरण:वादी अमन भट्ट पुत्र सुरेश चंद्र भट्टनिवासी सहारनपुर निवासी गोकुलधाम सोसायटी, थाना क्लेमेंटाउन, देहरादून ने थाना क्लेमेंटटाउन पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा चर्च रोड से टर्नर जाने वाले रास्ते पर उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनके पेट में में गंभीर चोट आई। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 115(2),118,126 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में वादी से जानकारी प्राप्त करते हुए घटनास्थल व आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चेक किया गया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो घटना में सुमित, विष्णु, शुभम, अनिकेत तथा तुषार सभी निवासी क्लेमेंटाउन का नाम प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये पांचों अभियुक्तों के घर पर दबिश दी गई तो सभी अभियुक्त घर से फरार मिले, जिस पर अभियुक्तो के परिजनों को उक्त घटनाक्रम से अवगत कराते हुए उन्हें थाने पर लाने की पांचो अभियुक्तों के परिजन उन्हें थाना क्लेमेंटटाउन लेकर पहुँचे, जिनसे थाने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना रात्रि में क्लेमेंटाउन क्षेत्र में एक युवक के पेट पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल करने की बात स्वीकार की गई तथा बताया कि वे सभी गणेश उत्सव मनाकर घर की ओर आ रहे थे तभी घर के बाहर रोड पर तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से नशे की हालत मे आये, जिन्हें उनके द्वारा रोका गया और उन्हें धमकाते हुए बस्ती में आने का कारण पूछा तो उक्त लड़को के साथ उनका विवाद हो गया तथा अभियुक्तों द्वारा उन पर पत्थर, ईट तथा डंडों से हमला कर दिया, इस दौरान अभियुक्तो में से एक के द्वारा मृदुल रावत नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करते हुए कई वार किए, जिससे वह जमीन पर गिर गया, जिस पर उसे मरा हुआ समझकर सभी अभियुक्त मौके से भाग गए तथा अगले दिन अपने अपने घरों से फरार हो गए।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 109(1),352/3 (5)BNS 2023 की बढ़ोतरी की गई तथा सभी अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त

1- शुभम गहलोत पुत्र शीशपाल गहलोत निवासी ब्रह्मपुरी बस्ती, ओगलभट्टा, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष
2- अनिकेत पुत्र सुनील कुमार निवासी उपरोक्त, उम्र 21 वर्ष
3- सुमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी उपरोक्त, उम्र 19 वर्ष
4- तुषार पुत्र प्रमोद निवासी कश्मीरी हाउस गुरुद्वारा रोड, थाना क्लेमेंटटाउन, देहरादून, उम्र 19 वर्ष
5- विष्णु पुत्र राजेश निवासी मदनी कॉलोनी माजरा, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 18 वर्ष।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 गिरीश बडोनी
2- का0 पवन कुमार
3- का0 संजय कुमार
4- का0 कैलाश पवार
5- का0 राजीव कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *