थाना सहसपुर इकोग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, होरावाला, थाना सहसपुर में काम करने वाले भागवत सिंह पुत्र श्री शोभन सिंह निवासी पुराना दिगौन पोस्ट ऑफिस शीर्ष जौनपुर टिहरी गढ़वाल के अचानक बिना बताए कहीं चले जाने तथा काफी ढूंढ खोज करने पर कोई जानकारी प्राप्त न होने पर उसके छोटे भाई सुशील सिंह पवार द्वारा थाना सहसपुर पर गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। जिसकी विवेचना अपर उप निरीक्षक अरविंद कुमार द्वारा की जा रही थी। उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थानाध्यक्ष निरीक्षक मुकेश त्यागी द्वारा गुमशुदा भगवत सिंह की तलाश हेतु दिशा निर्देश दिए गए। गुमशुदा की तलाश हेतु थाना सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज छानी गई तथा गुमशुदा के मोबाइल नंबर को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से भी ट्रांसफर लगाया गया किंतु गुमशुदा का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। गुमशुदा के फोटो पंपलेट विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा सरहदी जनपदों के थानों व अन्य राज्यों में भी प्रचारित प्रसारित किए गए थे। दिनांक 29-10-2024 को गुमशुदा के मोबाइल नंबर की लोकेशन आंध्र प्रदेश में प्राप्त हुई जिस पर गुमशुदा से संपर्क करते हुए उसे आंध्र प्रदेश से देहरादून तक आने में मार्गदर्शन किया गया तथा देहरादून आने पर गुमशुदा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। गुमशुदा की काउंसलिंग करते हुए गुमशुदा से अचानक ग़ासिब होने के संबंध में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा काफी देर गुमशुदा से वार्ता की गई। बातचीत के दौरान गुमशुदा द्वारा बताया गया कि उसे याद नहीं कि कैसे वह आन्ध्रप्रदेश पहुँच गया। लेकिन जैसे ही याद आया तो उसने घर पर सम्पर्क किया। वह काफी दिनों से भूखा है जिस पर विवेचक द्वारा गुमशुदा को भोजन कराया तथा परिजन को बुलाकर गुमशुदा को परिजनों के कर सकुशल परिजनों के साथ भेजा गया।
पुलिस टीम-
1-निरीक्षक मुकेश त्यागी- थानाध्यक्ष सहसपुर
2-उपनिरीक्षक- शिशुपाल राणा- वरिष्ठ उप निरीक्षक
3-अपर उप निरीक्षक अरविन्द कुमार – विवेचक
4-का0 आशीष शर्मा – एसओजी
ऑपरेशन स्माइल टीम
1- अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह
2- म.हे. का. 386 मलकीत कौर