कोतवाली विकासनगर
जिला देहरादून सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक आरव पुत्र श्री यशपाल हाल निवासी दिनकर बिहार विकासनगर, देहरादून (मूल निवासी ग्राम खवासू, पोस्ट नागथात, कालसी, देहरादून) वाहन संख्या UK16B1618 से अपने घर से बाहर आ रहा था, किन्तु वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया। जिससे वह मौके पर ही अचेत अवस्था में गिर कर पडा हुआ है। सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा बालक को उपचार हेतु तत्काल नजदीकी राजकीय अस्पताल विकासनगर भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उच्च उपचार हेतु रेफर किया गया । जिसके पश्चात बालक को उपचार हेतु लेहमन उस्पताल पंहुचाया गया । जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।अस्पताल में मृतक के माता-पिता एवं अन्य परिजन उपस्थित हैं। शव के पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में जांच की जा रही है।
वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया और बालक की हुई मौत
