प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को लेकर एडिशनल डायरेक्टर अमित मोहन द्वारा किया गया कार्यक्रम

प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को लेकर किया गया कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम नगर पालिका विकासनगर में ‘भारत सरकार” सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम मैवालय सुक्ष्म लघु एवं मध्यम (एम.एस.एम.ई.) उद्यम विकास संस्थान खाम बॉगला, कालाङ्‌गी रोड़ हल्द्वानी (उत्तराखण्ड) दूरभाष : 05946-221063 द्वारा जागरूकता कार्यक्रम/ कार्यशाला प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कार्यक्रम में 18 व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी दी गई जिसमें फ्री रजिस्दैशन करने के बाद 5 दिन का प्रशिक्षण होगा। जिसमे निम्न, मध्यम गरीब महिला/ पुरुष सीएससी सैन्टर से फ्री रजिस्ट्रैश होंगे । आज भी लगभग 30 रजिस्ट्रेशन हुये उसमे स्टाइपेंड मिलेगा जो 500 रुपये पर डिवास लगभग 2500 से 4000 तक दूसरा आपको एम.एस.एम.ई. भारत सरकार से सर्टिफिकेट मिलेगा साथ में कुछ दिनो बाद 15000/- (पन्द्रह हजार रुपये का वाउचर टूल किट मिलेगी । जिससे आप अपना स्व रोजगार शुरू कर सके और तीन लाख तक लोन की भी सुविधा सरकार मुहैय्या करा रही है जो बिना गारंटी के बहुत कम ब्याज पर देगी।
इस कार्यक्रम में मंच संचालन व्यवस्थापक -के०आर जोशी गवर्नमेंट आईटीआई विकासनगर को – अमित मोहन ( एडिशनल डायरेक्टर हल्द्वानी द्वारा नामित किया गया वही कार्यक्रम में अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे साथ ही साथ जलपान तथा भोजन आदि की व्यवस्था भी रही ।
अमित (एडिशनल डायरेक्टर) हल्द्वानी द्वारा विस्तार पूर्वक स्कीम के बारे में बताया और निशुल्क सीएससी सेन्टर भी नामित किया गया Vk stidio विकासनगर (नियर अमर स्वीट शॉप)कार्यक्रम में-अमित मोहन(एडिशनल डायरेक्टर), -बद्रीप्रसाद भट्ट नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व – नगर पालिका अध्यक्ष बाॅबी नौटियाल सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ व बेज अलंकरण – बी०वी० बछेती व रविन्द्र चौहान गवर्नमेंट आईटीआई इंस्ट्रक्टर ने बेज अलंकरण किया व कुछ अतिथि SBI अधिकारी अंजलि विकासनगर देहरादून, नगरपालिका सभासद सुमन लता व नेहा शामिल थी और बेरोजगार शिल्पकार लगभग 500 लोग शामिल थे । जिसमे बाल विकास, गवर्नमेंट आईटीआई व ग्रामीण लोग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *