प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के साथ एक शिष्ठाचार भेंट की गई।

गप्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के साथ एक शिष्ठाचार भेंट की गई। जिसमें अध्यक्ष भट्ट  की एक फोटो स्केच भेंट की इस मौके पर स्केच फोटो बनाने वाले चित्रकार अरविन्द कुमार पुत्र संतराम ग्राम लावड़ी पो०ओ० लाखामण्डल के निवासी है । विशेष सहयोग उपाध्यक्ष बचना शर्मा क्वांसी मण्डल भाजपा जी का कहना है कि उत्तराखण्ड राज्य के चकराता क्षेत्र में मेहनती, संघर्षशील व हुनरमंद युवाओ की कमी नहीं है। जिसमें युवा चित्रकार अरविन्द कुमार द्वारा कई प्रतिष्ठित व सम्मानित व्यक्तियों की स्केच फोटो बनाकर भेंट की गई है जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी (3) प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र भट्ट  (4) केबिनेट मंत्री रेखा आर्य  (5)विश्व प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (6) मण्डल उपाध्यक्ष बचना शर्मा (7) प्रसिद्ध बॉलीवुड इंडियन आईडिइल सिंगर विनर पवनदीप राजन आदि की फोटो स्केच भेंट की है। जिसमें मण्डल उपाध्यक्ष बचना शर्मा का कहना है कि अरविन्द कुमार एक मेधावी छात्र रहा है। और कॉलेज में NCC सीनीयर होकर दिल्ली में भारतीय सेना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के NCC कैम्प थल सैनिक केम्प 2016 में भी प्रतिभाग करा है साथ ही कॉलेज में बेस्ट NCC केडेट 2018 भी रहें है। आगे मण्डल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने बताया कि अरविन्द एक गरिब किसान परिवार से ताल्लुक रखता है इन्होने बहुत कठिनाई से अपनी स्नातक BSc(PCM) की शिक्षा डाकपत्थर महाविद्यालय से पूरी की है। उपाध्यक का कहना कि ऐसे मेहनती युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार का अवसर दिया जाए।
जिसमें मौजूद रहे विशेष सहयोग युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश काला, मण्डल उपाध्यक्ष बचना शर्मा, ईशु वर्मा, व मनोज खन्ना (भूतपूर्व मण्डल मंत्री चकराता ) व अरविन्द कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *