कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा 01अभियुक्त को 54 पव्वे अवैध मसालेदार माल्टा मार्का देशी शराब के साथ किया गिरफ्तारङङ

कोतवाली विकासनगर
जनपद देहरादन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली विकास नगर पुलिस द्वारा दिनांक 15/6/2024 को शांति धाम जाने वाले रास्ते के पास विकासनगर से 01अभियुक्त को 54पव्वे अवैध मसालेदार माल्टा मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकास नगर पर धारा 60आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- मोंटी पुत्र गोपाल सिंह निवासी कल्याणपुर कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 32वर्ष।

बरामदगी विवरण

(1)54 पव्वे अवैध मसालेदार माल्टा मार्का देशी शराब।

पुलिस टीम का नाम

1 कांस्टेबल 1026 सकल चंद चौकी बाजार कोतवाली विकासनगर
2 कांस्टेबल 783 इकरार चौकी बाजार कोतवाली विकास नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *