शिव मंदिर लाखामंडल मे महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें गढ़वाल से टिहरी गढ़वाल से जौनसार बावर के कहीं दूर दूर से महा शिव के दर्शन करने आते हैं जिसमे पांडव कालीन से देवभूमि लाखामंडल में शवा लाख शिवलिंग की स्थापना है और मंदिर भी पांडव कालीन से स्थापित है और यहां पर गांव के तरफ से दूसरे दिन यानी 27.2.2025 शिवरात्रि मनाई जाती है जिसमें की महिलाएं संतान की प्राप्ति के लिए महादेव से वरदान मांगती है जिसमे उपाध्यक्ष बचाना शर्मा का कहना है कि शिव मंदिर लाखामंडल में हर साल दूर-दूर से महिलाएं आती है और संतान की प्राप्ति के लिए पूरे रात अखंड ज्योत के सामने बैठकर महाशिव की प्रार्थना करती है जिसमें कई प्रमाण है कि महादेव लाखामंडल मे शिवरात्रि के दिन वरधान मांगने पर संतान की प्राप्ति होती है और महाशिव सभी भक्तों की मन इच्छा पूर्ण करता है इस अवसर पर बचना शर्मा, बाबूराम शर्मा, महिमानंद गौड़, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश बहुगुणा, केशव राम शर्मा, मनोज गॉड, विनोद गॉड, सुरेश शर्मा, आसाराम शर्मा, ओम प्रकाश युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी, घनश्याम, राजेश नाथ तथा भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
लाखामंडल में महाशिवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया गया
