हरिपुर में यमुना पुल के किनारे स्थित शमशान घाट में अंत्येष्टि के लिए दूर-दराज से आये लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही यहां पर भीड़ के कारण जाम लग जाता है जिसकी बहुत बड़ी वजह यहां पर पार्किंग व्यवस्था नहीं है वही दूर-दराज से अंत्येष्टि के लिए आए लोगों को शमशान घाट पर लकड़ी के लिए स्वयं व्यवस्था करनी पड़ती है जिसके लिए विकासनगर जाकर लकड़ी लानी पड़ती है वहीं क्षेत्र की इस बड़ी समस्या पर किसी का ध्यान नहीं गया । अचानक एक दिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल जब वहां से गुजरे तो उन्होंने लोगों की इस समस्या को देखा और तुरंत ही उन्होंने मन ही मन में फैसला किया कि मैं इस समस्या का हल जल्द ही निकालूँगा, उदारता के प्रतीक रामशरण नौटियाल ने इस समस्या का प्रस्ताव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने रखा वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्म के इस कार्य में लोगों की परेशानियों को समझते हुए रामशरण नौटियाल को इस कार्य के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किया परंतु यह प्रोजेक्ट की लागत में लगभग एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपयो का खर्चा आएगा इसीलिए रामशरण नौटियाल का कहना है कि जो भी इस धर्म कार्य में अपना योगदान देना चाहता है वह उसके लिए स्वतंत्र है क्योंकि यह आम जनमानस की बहुत बड़ी समस्या है । वही संबंधित विभागीय अधिकारियों को लेकर मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे रामशरण नौटियाल ने कहा की जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करेंगे और जितना हो सकेगा तो लोगों की मदद भी लेंगे वही इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय ग्राम प्रधान तथा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे ।
हरिपुर में यमुना पुल के किनारे स्थित श्मशान घाट की समस्या को लेकर रामशरण नौटियाल ने किया निरीक्षण
