अपर सचिव उत्तराखंड एसडीएम चकराता ने मास्टर प्लान हलोल महासू महाराज मंदिर के साथ ही पर्यटक स्थल लाखामंडल भ्रमण किया और शिव मंदिर लाखामंडल के लिए पर्यटन से यहां कार्य को तेजी करवाने की बात की ।
जौनसार बाबर लाखामंडल: आनंद बर्धन अपर मुख्य सचिव
कानोगो लाखामंडल जिया लाल शर्मा योगेश मेहरा एस डियम चकराता
नायब तहसीलदार बड़कोट
क्षेत्रीय पटवारी लाखामंडल प्यारेलाल शर्मा
सामाजिक कार्यकर्ता अनूज शर्मा लाखामंडल के द्वारा सुमर्ति चीन भेट की गई जिसमें मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ओमप्रकाश युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे ।