सेपियंस स्कूल में उत्तराखंड के लोक पर्व “हरेला उत्सव” के अवसर पर सेपियंस स्कूल विकास नगर तथा हरबर्टपुर के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल सेक्रेटरी श्री रवि कांत सपरा जी के संयोजन द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
सेपियंस विद्यालय हरबर्टपुर तथा विकास नगर में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई जिसमें कक्षा 12वीं के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा का संचालन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 11 के विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया, जिसका विषय ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ था। तत्पश्चात कक्षा चार की छात्रा मानवी नेगी ने हरियाली विषय पर गढ़वाली कविता प्रस्तुत की । कक्षा 4 से 7 के विद्यार्थियों द्वारा ‘आओ पर्यावरण बचाएं’ विषय पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी तथा कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा गढ़वाली गीतों पर मनमोहक तथा मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी गई।
साथ ही सेपियंस विद्यालय विकास नगर में भी कक्षा 11वीं की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विद्यालय सेक्रेटरी श्री रवि कांत सपरा जी ने सभी से यह प्रण लेने को कहा कि वह इस पावन धरा को हरा- भरा रखने में दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या रश्मि गोयल ने विद्यार्थियों को समझाया कि हरेला पर्व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, हमें इस पर्व को अधिक से अधिक संख्या में और पूरी निष्ठा के साथ मनाना चाहिए।
स्कूल प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने भी इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया।
साथ ही सेपियंस विद्यालय विकास नगर तथा हरबर्टपुर में ए.एन.ओ ऑफिसर निशा चौहान के नेतृत्व में एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार तथा छायादार वृक्ष रोपित किए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका मानसी पाल , प्रियंका जायसवाल,नंदी बिष्ट, अश्विनी कुमार,बेबी राठौर तथा सुमालती उनियाल,श्रीमती बबली पुंडीर, किरण शर्मा, ज्योत्सना, शिवानी चौहान , संध्या तोमर, नगमा, विभा, याशना तथा नेहा बिजलवान तथा सहायक कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इन सभी का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।
इस अवसर पर स्कूल चेयरपर्सन इंदिरा सपरा, विद्यालय प्रबंधक रशिता सपरा , प्रधानाचार्य नवीन तनेजा तथा हरबर्टपुर प्रधानाचार्या रश्मि गोयल , उप प्रधानाचार्या गीता नेगी सहित समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।
Chief Editor
Savita Rani
Hindi News Portal
- बड़कोट-सिल्कयारा बेंड टनल परियोजना की सफलता: उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण
- ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार
- उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ
- धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू
- डाबर ने बद्दी में 16,800 किलोलीटर के सामुदायिक तालाब को पुनर्जीवित किया; जल सकारात्मकता के और करीब पहुंचा