त्यूनी गोदाम में राशन विक्रेता द्वारा बैठक बुलाई गई क्योंकि राशन विक्रेताओं का लाभांश और भाड़ा अभी तक नहीं मिल पाया है इसलिए डीलरों ने आगे का राशन उठाने से मना कर दिया है और सरकार द्वारा डीलरों को ए पोज मशीन दी जा रही है जिसमें की अभी तक कोई ट्रेनिंग नहीं करवाई गई है खाद्यान्न पूर्ति निर्देशक विजय कुमार को भी ज्ञापन दिया है इसलिए सभी गोदाम में डीलर द्वारा बैठक की गई है कि जब तक हमारी समस्या का हल नहीं होता तब तक हम मशीन नहीं उठाएंगे और तहसील त्यूनी भी यह समस्या अवगत करा गई है तहसील से भी आश्वासन दिया गया है कि हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी हल निकाला जाएगा । जिसमें जौनसार बाबर जनजाति सरकारी संस्था गल्ला के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और त्यूनी गोदाम से अध्यक्ष बालवीर चौहान, कोष अध्यक्ष अक्षय चौहान और अमित संजय चौहान,जय लाल चौहान आदि मौजूद रहे ।