देहरादून (संवाददाता)देहरादून में ग्लैम लुक मॉडलिंग एजेंसी द्वारा मिस एंड मैसेज उत्तराखंड सीजन 2 का आयोजन किया गया जिसमें डायरेक्टर एवं संपादक सविता रानी को नई रत्न अवार्ड से सम्मानित किया वही और नारियों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम की श्रृंखला में मैसेज कैटेगरी में देहरादून की रूपाली वशिष्ठ ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर स्वाति प्रसाद तथा तृतीय स्थान पर स्वाति ठाकुर रही मिस कैटेगरी में हल्द्वानी की कनिशा गौतम ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर मनीषा और अंजलि रही तथा तृतीय स्थान पर जानवी और हंसीका रही जजमेंट पर । मिस्टर में नितेश और सौरभ विनर रहे शुभम दूसरे स्थान पर रहे!मैसेज उत्तराखंड 2023 दीपिका पोखरियाल और एक्टर मॉडल दृष्टि जैन रही !सभी मॉडल को पूनम जी ने ट्रेन किया मंचसंचालक में डॉक्टर हरमीत कौर रही शो के ऑर्गेनाइजर चिराग चौधरी ने बताया ग्लैमर लुक मॉडलिंग एजेंसी हर साल नई प्रतिभागियों को ट्रेनिंग और और मॉडलिंग शोस देती है जल्द ही गोवा में मैसेज इंडिया और मिस इंडिया का प्रोग्राम किया जाएगा कार्यक्रम किड्स डांस की जजमेंट रंजना शर्मा जी ने भी करी तथा नव तरंग अकादमी को बेस्ट डांस एकेडमी का अवार्ड मिला विशेष अतिथि में ममता नगर की भी उपस्थित रही शो में प्रतिभागी के तौर पर मिसेज कैटेगरी में टॉप फाइनलिस्ट में उपासना, निधि, कविता,शिवानी फाइनलिस्ट रही वही मिस कैटेगरी में टॉप 10 फाइनलिस्ट में संजना,प्रीति, डॉक्टर अभिलाषा,वंशिका , हीना टॉप फाइनलिस्ट में रही
मिस कैटेगरी में शो स्टॉपर शिल्पा रावत रहे तथा मैसेज कैटेगरी में शो स्टॉपर निशा रही फैशन डिजाइनर का अवार्ड शालिनी सिसोदिया को दिया गया
Chief Editor
Savita Rani
Hindi News Portal
- मुख्यमंत्री धामी के निर्देश: प्रदेशभर के ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव के साथ ही रेन बसेरों में हों पुख़्ता व्यवस्था
- मुख्यमंत्री ने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी
- लोक सेवा आयोग से चयनित 178 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र
- डीएम ने अधिकारियों से ही मांगी अतिक्रमण हटाने की समयसीमा; निर्धारित अवधि में एक्शन नही तो, कार्रवाई तय
- मुख्यमंत्री धामी ने संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत के संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ, अभियोजन विभाग की पत्रिका का किया विमोचन
