देहरादून (संवाददाता)देहरादून में ग्लैम लुक मॉडलिंग एजेंसी द्वारा मिस एंड मैसेज उत्तराखंड सीजन 2 का आयोजन किया गया जिसमें डायरेक्टर एवं संपादक सविता रानी को नई रत्न अवार्ड से सम्मानित किया वही और नारियों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम की श्रृंखला में मैसेज कैटेगरी में देहरादून की रूपाली वशिष्ठ ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर स्वाति प्रसाद तथा तृतीय स्थान पर स्वाति ठाकुर रही मिस कैटेगरी में हल्द्वानी की कनिशा गौतम ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर मनीषा और अंजलि रही तथा तृतीय स्थान पर जानवी और हंसीका रही जजमेंट पर । मिस्टर में नितेश और सौरभ विनर रहे शुभम दूसरे स्थान पर रहे!मैसेज उत्तराखंड 2023 दीपिका पोखरियाल और एक्टर मॉडल दृष्टि जैन रही !सभी मॉडल को पूनम जी ने ट्रेन किया मंचसंचालक में डॉक्टर हरमीत कौर रही शो के ऑर्गेनाइजर चिराग चौधरी ने बताया ग्लैमर लुक मॉडलिंग एजेंसी हर साल नई प्रतिभागियों को ट्रेनिंग और और मॉडलिंग शोस देती है जल्द ही गोवा में मैसेज इंडिया और मिस इंडिया का प्रोग्राम किया जाएगा कार्यक्रम किड्स डांस की जजमेंट रंजना शर्मा जी ने भी करी तथा नव तरंग अकादमी को बेस्ट डांस एकेडमी का अवार्ड मिला विशेष अतिथि में ममता नगर की भी उपस्थित रही शो में प्रतिभागी के तौर पर मिसेज कैटेगरी में टॉप फाइनलिस्ट में उपासना, निधि, कविता,शिवानी फाइनलिस्ट रही वही मिस कैटेगरी में टॉप 10 फाइनलिस्ट में संजना,प्रीति, डॉक्टर अभिलाषा,वंशिका , हीना टॉप फाइनलिस्ट में रही
मिस कैटेगरी में शो स्टॉपर शिल्पा रावत रहे तथा मैसेज कैटेगरी में शो स्टॉपर निशा रही फैशन डिजाइनर का अवार्ड शालिनी सिसोदिया को दिया गया
Chief Editor
Savita Rani
Hindi News Portal
- ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार
- उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ
- धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू
- डाबर ने बद्दी में 16,800 किलोलीटर के सामुदायिक तालाब को पुनर्जीवित किया; जल सकारात्मकता के और करीब पहुंचा
- एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की