प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट: द्वारा
वृक्षारोपण का कार्यक्रम वन विभाग की टीम के साथ नेशनल हाईवे जो बन रहा है शिमला बायपास धर्मा वाला से 1 किलोमीटर अंदर, वन हमारी अमूल्य संपदा है, अगर भविष्य में शुद्ध वातावरण और शुद्ध ऑक्सीजन की जरूरत है तो हमें अभी से प्रयासरत होना पड़ेगा। सभी से निवेदन है कि फोटोशूट कराने के लिए कहीं भी पेड़ लगाकर इतिश्री कर लेना ठीक नहीं है, किसी सुरक्षित स्थान पर पौधा लगाए ताकि जिस उद्देश्य से लगाया गया है वह पूरा हो सके, हम लोग हर वर्ष वन विभाग के साथ यह कार्य करते हैं, और अबकी बार अभी 700 पौधे लगाने का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, और सभी से निवेदन है कि सुरक्षित स्थान पर ही पेड़ लगाए, सबका भविष्य उज्जवल हो सभी को शुभकामनाएं ऋषि पाल जी हमारी टीम के सर्वश्रेष्ठ मेंबर हैं और समर्पित रहते हैं हर समय जंगलों में आग का मामला हो पौधे लगाने का मामला हो या फिर जनहित के कार्य में सहयोग हो सबसे पहले पहुंचते हैं, अगर ऐसे कार्यकर्ता हर संगठन में हों तो यह सभी कार्य बहुत अच्छे से हो सकते हैं लेकिन कार्यकर्ता तो दूर कुछ संगठनों के लोग आजकल स्वार्थी रूप से काम कर रहे हैं, अपने कार्यकर्ताओं के कंधों पर बंदूक चलाकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, शोषण कर रहे हैं, भविष्य खराब कर रहे हैं, अपना निजी भरण पोषण करने हेतु कुछ भी करने को तैयार हैं।
Chief Editor
Savita Rani
Hindi News Portal
- ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार
- उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ
- धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू
- डाबर ने बद्दी में 16,800 किलोलीटर के सामुदायिक तालाब को पुनर्जीवित किया; जल सकारात्मकता के और करीब पहुंचा
- एसजीआरआर विश्वविद्यालय ने स्वच्छता कर्मचारियों के योगदान को सराहा, देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की