उत्तराखंड क्रांति दल पछवादून ने शहीद स्थल तिकोना पार्क विकासनगर में एकत्रित होकर केंद्रीय सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती की गरिमामयी उपस्थिति में जिला, ब्लॉक, नगर इकाई, महिला, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने एवं दल के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ विरोधी बयान एवं पहाड़ी समाज को गाली देने पर विधान सभा में उपस्थित विधायकों के मौन रहने के विरोध में सम्पूर्ण प्रदेश उन्हें उलहाना पत्र सौंपने की कड़ी में विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान को उलहाना पत्र सौंपने के लिए रैली निकल कर उनके आवास दिनकर विहार में पहुंचे तथा उनके आवास का घेराव किया, यूकेडी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखते हुए मुन्ना सिंह चौहान जी उलहाना पत्र लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, उलहाना पत्र उनके प्रतिनिधि द्वारा लिया गया।
इस मौके पर केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा की बड़े दुर्भाग्य की बात है की जिस विधानसभा में लगभग पहाड़ी मूल के विधायक बैठे हों और वहां पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल के द्वारा पहाड़ी समाज के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था तब एक विधायक को छोड़कर सभी विधायक अपनी पार्टी और पदों के मोह में रहकर मौन सादे रहे। उत्तराखंड क्रांति दल इन सभी विधायकों से जवाब चाहता है कि आखिर क्या कारण है की यहां के मूल निवासी पहाड़ी जनमानस को एक कैबिनेट मंत्री विधानसभा जैसे पवित्र स्थल पर गाली गलौज करता है और समस्त माननीय विधायक उसे मौन स्वीकृति देते हैं तथा विधानसभा अध्यक्ष जिनकी जिम्मेदारी इस सदन को सुचारु रूप से चलाने की है वह भी अग्रवाल जी का सहयोग करती नजर आई, इस प्रदेश में पहाड़ी समाज के साथ यह अन्याय को उत्तराखंड क्रांति दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा पूरे जनमानस में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। अगर शीघ्र ही सरकार ने प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया तो सड़कों पर भारी जनसैलाब उतरेगा तो सरकार उसको संभाल नहीं पाएगी , उक्रांद संपूर्ण उत्तराखण्डियों का आह्वान करता है कि इस तरह के गली बाज़ नेताओं का सड़क पर खड़े होकर विरोध करें।पहाड़ी समाज किसी प्रकार से अपना अपमान सहने को तैयार नहीं है । विधायक मुन्ना सिंह चौहान उक्रांद के कार्यकर्ताओं का आगे आने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाए जबकि उन्हें सामने आकर के अपना जवाब देना चाहिए था कि इस प्रकरण पर उनका क्या स्टैंड है, हम क्षेत्रीय विधायक से कहना चाहते हैं कि उन्हें प्रेस के माध्यम से जनता को बताना चाहिए कि उनका इस पर क्या मत है वो इसका विरोध करते हैं, या वह भी प्रेमचंद अग्रवाल का समर्थन करते हैं ।
यदि वह अपना मत प्रेस या पत्र के माध्यम से जनता के समक्ष नहीं रखते हैं तो इसमें उनकी भी मूक स्वीकृति समझी जाएगी।
इस मौके पर पछवादून जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला, केंद्र के नेता मनोज कंडवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह नेगी, विकासनगर अध्यक्ष जय कृष्ण सेमवाल, जिला महामंत्री मायाराम ममगाई, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती, विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, ब्लॉक महामंत्री अमर देव जोशी, केशवानंद जोशी, जिला उपाध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ बीना पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लाजवंती सेमवाल, अमरावती, विकासनगर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सरोज मालसी, जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, पूर्ण प्रसाद भट्ट, सतेंद्र उनियाल, प्रद्युम्न उनियाल, सुनीता चमोली, पी सी चंदोला, दरवान सिंह रावत, महेंद्र सिंह नेगी, अनूप रावत, देवी प्रसाद डंगवाल, चंदर शेखर गौड़, सुंदर लाल गैरोला, लक्ष्मी प्रसाद, चंद्र मोहन भट्ट, उर्मिला रावत, अजय जुयाल, दिनेश थपलियाल, धनवीर सैनी, बीना देवी उनियाल, रेणुबाला, रजनी, विपिन मनोरी, गोदंबरी भट्ट, अनीता चमोली, महावीर उनियाल, रामपति पैन्यूली, महबूब, सुशीला नेगी, राजेश कुमार, दिक्का रावत, आदि ब्लॉक व नगर के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे ।