सभी हिंदूवादी संगठनों ने शाहपुर कल्याणपुर निवासी चार दिन से लापता हिंदू लड़की और फरार लव जिहादी लड़के की बरामदगी नहीं होने पर हरबर्टपुर चौकी का घेराव किया
और प्रमुखता से पुलिस के सामने अपनी बात रखी और क्षेत्राधिकारी विकासनगर में चार दिन का वक्त मांगा और इसके आश्वाशन पर हिंदू संगठन में अपना धरना समाप्त किया और बरामदगी
नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
इस दौरान सहयोग रक्षा संगठन दीपक कुमार, विहिप सेलाकुई नगर अध्यक्ष रमेश ढौंडियाल, बजरंग दल जिला सह संयोजक शेखर बंसल विनोद रावत, शुभम सकलानी राधा धोनी सेमवाल अनिल हिंदू अमित तोमर सूरज कुमार अभिषेक कुमार आदि सैकड़ो हिंदूवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।