सूचना मिली की धालीपुर नदी के पास भारी संख्या में गोकशी करके गोवंश के अवशेष बिखरे हुए हैं जिस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने तुरंत तत्परता से कार्रवाई करते हुए हरबर्टपुर चौक को चारों तरफ से जाम किया और आंदोलन किया जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और अन्य जनता ने अपना आक्रोश दिखाया जिससे एस एस पी देहात और एसडीएम साहब मौके पर पहुंचे और और सभी से बातचीत की जिसमें प्रशासन ने संगठन को आश्वासन दिया है कि 2 दिन में सभी गौ हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जाएगा जिस पर रमेश डौंडियाल जिला सह मंत्री जिला विकास नगर ने कहा है कि इस तरीके की घटनाएं पहले भी क्षेत्र में पहले भी हुई है जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की और उन्हें जेल भेजा किंतु अब अगर इस तरीके की घटनाएं होती है तो संगठन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और एक बड़ा आंदोलन करेगा और जिला संयोजक शेखर बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार उन्हें मोदी कीट बांट रही है और जिहादी उन्हें नवरात्रों का तोहफा दे रहे हैं मौके पर जिला सहमंत्री रविंद्र पाल, जिला संयोजिका जेसिका अग्रवाल , नगर संयोजक धर्मेंद्र चौधरी, नगर मंत्री तुषार श्रीवास्तव , सूरज, अभिषेक, वरुण,तुषार पुंडीर , आकाश,आर्यन सिंगल, जिला विद्यार्थी प्रमुख,विपिन वर्मा नगर अध्यक्ष हरबर्टपुर,शुभम सकलानी,प्रदीप कुमार , यश यादव,गिरीश डाला कोटी ,विनोद कुमार,अमर पुष्कर आदि मौजूद रहे ।
हिंदू नवरात्रि में विशेष समुदाय ने भारी संख्या में गोवंश की गोकशी की
